पीएम मोदी की ममता बनर्जी को चुनौती, कहा - आज शाम को मेरी रैली है, देखते हैं दीदी होने देती हैं या नहीं

उत्तर प्रदेश के मऊ में आज एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने चुनौती देते हुए ममता बनर्जी से कहा कि आज शाम को भी मेरी रैली है। देखते हैं कि दीदी मेरी रैली होने देती हैं या नहीं। पीएम मोदी ने कहा दीदी का रवैया मैं बहुत दिनों से देख रहा हूं, अब पूरा देश देख रहा है। आज शाम को कोलकाता के दमदम में भी मैरी रैली है। देखते हैं दीदी ये रैली होने देती हैं या नहीं। उसका चले तो वो हमारे हेलिकॉप्टर को भी उतरने नहीं देंगी। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए मऊ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी यूपी बिहार के लोगों को बाहरी बता रही हैं। उन्होंने कहा, यूपी में सभा के बाद मैं आज एक बार फिर बंगाल जाने वाला हूं। बंगाल की मुख्यमंत्री 130 करोड़ लोगों के आशीर्वाद से चुने गए प्रधानमंत्री को अपना प्रधानमंत्री नहीं मानतीं। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानती हैं।

अमित शाह की रैली के दोरान हुई हिंसा पर भी पीएम मोदी ने कहा टीएमसी के गुंडों की दादागिरी परसों रात भी देखने को मिली। भाई अमित शाह की रैली के दौरान टीएमसी के गुंडों ने इश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया। ऐसे करने वालों को कठोर से कठोर सज़ा दी जानी चाहिए। उनकी सरकार जहां पर इश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी गई है, वहीं पर पंचधातु की एक भव्य मूर्ति स्थापित करेगी और टीएमसी एक गुंडों को जवाब देगी। उन्होंने कहा कि इश्वरचंद्र विद्यासागर सिर्फ बंगाल के ही नही बल्कि भारत के महानविभूति हैं। पीएम ने कहा कि वो सिर्फ महान समाज सुधारक और शिक्षा शास्त्री ही नहीं बल्कि गरीबों और दलितों के संरक्षक भी थे। प्रधानमंत्री ने ये भी दावा किया की बीजेपी के मूल में ही बंगाल की संस्कृति और भक्ति है।