लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्र को संबोधित करेंगे PM नरेंद्र मोदी, बड़ा ऐलान संभव

आज यानी बुधवार को लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के नाम संबोधन दे रहे हैं। पीएम मोदी ने खुद इस बात की सूचना अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज सवेरे लगभग 11:45- 12:00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊंगा। माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, अब तक किसी को कुछ नहीं पता है कि आखिर पीएम मोदी किस अहम संदेश के बारे में बात करेंगे, जिसका जिक्र उन्होंने अपने ट्वीट में किया है।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बड़ा चुनावी वादा किया है। कांग्रेस ने मास्टर स्ट्रोक चलते हुए न्यूनतम आय गारंटी योजना का वादा किया है। राहुल गांधी ने चुनाव से पहले न्याय योजना के तहत के करीब 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये देने का वादा किया है।