कम मतदान प्रतिशत दिखाता है लोगों में गुस्सा और नाराजगी : उमर अब्दुल्ला

मंगलवार को जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी और केंद्र को जिम्मेदार ठहराते हुए का कि यह सभी नेताओं को संदेश है कि जनता को अवसरवादी राजनीति पसंद नहीं है।

उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि ‘‘ जनता में गुस्सा और नाराजगी है और इसी वजह से कुछ क्षेत्रों में मतदान नहीं हुआ। हालांकि, उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की।'' अनंतनाग लोकसभा सीट पर पहले चरण के चुनाव में मंगवलार को बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र में 2.04 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, कुल 13.61 फीसदी मतदान हुआ।