स्मृति ईरानी पर नवजोत सिंह सिद्धू का तंज, बोले- 2024 के चुनाव से पहले KG में एडमिशन ले ही लेंगी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर तंज कसा है। सिद्धू ने कहा 2024 के चुनाव से पहले स्मृति KG क्लास में एडमिशन ले लेंगी। स्मृति ईरानी जी 2014 में BA पास थी। 2019 के चुनाव में बारहवीं पास हो गई। मुझे लगता है 2024 के चुनाव से पहले केजी (KG) क्लास में एडमिशन ले ही लेंगी।

दरहसल, 2004 के लोकसभा चुनावों के दौरान दिए गए हलफनामे में स्मृति ईरानी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता बताते हुए कहा था कि उन्होंने 1996 में डीयू से पत्राचार में बीए पूरा किया था। वहीं उसके बाद के हलफनामों में वह 12वीं पास अपनी शैक्षणिक योग्यता बताई थी। स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर उसके बाद विवाद शुरू हो गया था।

वही गुरुवार को एक चुनावी रैली में नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह (पीएम मोदी) लोगों को बांट रहे हैं। मंदिर मस्जिद की बात कर रहे हैं। मैं कहता हूं ना मंदिर की बात हो ना मस्जिद की बात हो जनता भूखी है पहले निवालों की बात हो। औरत के सम्मान की बात हो, गंगा साफ़ होने की बात हो, नौजवान के रोज़गार की बात हो, लोगों के पेट खाली है और तुम योगा कर रहे हो। मेक इन इंडिया की बात करते है मोदी जी, सरदार पटेल का पुतला चीन से लाया, राफेल फ़्रांस से, बुलेट ट्रेन जापान से तो भारत की जनता से क्या काम करवाओंगे मोदी जी क्या पकोड़े तलवाओगे। उन्होंने कहा, 'मोदी इतिहास में केवल दो योजनाओं के लिए जाने जाएंगे एक पकोड़े योजना और भगोड़ा योजना।'

सिद्धू ने कहा, 'पीएम मोदी जब तुम पैदा नहीं हुए थे तब अंबेडकर साहब मे संविधान रच दिया था। जब तुम्हारी मम्मी तुम्हें खिला रही थी तब चाचा नेहरु ने अंतरिक्ष में यान भेज दिया था देश में हरित क्रांति आ गई थी। जब तुम स्कूल जाने लगे तब नेहरु मे आयआयएम, आयआयटी बनवा दिए थे और जब तुम आरएसएस की शाखा में डंडी चलाते थे तब कांग्रेस की सरकारों मे तीन महायुद्ध जीत लिए थे।'