लोकसभा चुनाव 2019 में BJP को मिलेगी 300 सीटें, NDA 300 पार, भविष्यवाणी करने वाले लेक्चरर सस्पेंड

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले नतीजों की भविष्यवाणी करने वाले उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी के एक लेक्चरर को मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। लेक्चरर को सस्पेंड करने की वजह आचार संहिता का उल्लंघन बताया। लेक्चरर राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने अनुमान लगाया था कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 300 सीटें मिलेंगी और एनडीए को 300 अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने इसको फेसबुक पर भी पोस्ट की थी। उनके अनुसार बीजेपी के पक्ष को 2014 लोकसभा चुनाव से इस चुनाव में ज्यादा सीटें मिलेंगी। सस्पेंड होने के बाद मीडिया से बात करते हुए लेक्चरर राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर कहा कि चूंकि ज्योतिष संभावनाओं का शास्त्र है। ऐसे ही छात्रों के बीच बैठकर चुनाव के विषय में संभावनाएं खोजी जा रही थी तो समय की कुंडली के आधार पर कुछ फलादेश किया गया होगा। चूंकि मेरा मोबाइल और पीसी खुला रहता है तो किसी उत्साही छात्र ने फेसबुक पर लिख दिया। परंतु ऐसा नहीं लिखा गया था कि किसी पार्टी के पक्ष में किसी को वोट देने के लिए कहा गया हो कि इनको वोट दो, इनको वोट नहीं दो। उन्होंने कहा कि परंतु शासन ने कार्रवाई की है वह सिरोधार्य है। परंतु मैं निरपराध हूं।

संस्कृत-वेद-ज्योतिर्विज्ञान के प्रमुख हैं मुसलगांवकर

लेक्चरर मुसलगांवकर (55) संस्कृत-वेद-ज्योतिर्विज्ञान विभाग के प्रमुख हैं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ज्योतिष संभावनाओं का विज्ञान है। उन्होंने यह अनुमान अपने एक छात्र के सवाल पर लगाया था। इसके तहत उन्होंने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और विभिन्न राजनीतिक दलों के ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आकलन किया था। उन्होंने दावा किया कि एक छात्र ने बिना उनकी जानकारी के उनका फोन इस्तेमाल करके यह आकलन फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। जैसे ही किसी ने मुझे इसकी जानकारी दी। मैंने पोस्ट डिलीट कर दिया और इसके लिए माफी भी मांगी।