महिलाओं ने BJP मंत्री से कहा - आधे गांव को ही मिलता है पीने का पानी, तो जवाब मिला - मुझे वोट भी आधे लोगों ने ही दिया था

गुजरात (Gujarat) के जल आपूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया से जब पीने के पाने की समस्या को लेकर कुछ अशिक्षित महिलाओं ने शिकायत की तो नेताजी का बड़ा ही चौकाने वाला जवाब सामने आया। उन्होंने कहा पिछली बार केवल 55 फीसदी गांववालों ने ही मुझे वोट दिया था। मंत्री ने कहा, 'मेरे पास पूरा जल संशाधन मंत्रालय है, मैं सरकार में हूं। अगर जरूरत पड़ी तो मैं गांव में पानी की सप्लाई के लिए करोड़ों रुपये मंजूर कर सकता हूं। जब इस बार मैंने चुनाव लड़ा तो मुझे केवल 55 फीसदी वोट मिले। आप सब लोगों ने मुझे वोट क्यों नहीं दिया।' बता दें, बावलिया ने पिछले साल कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। उन्होंने गुजरात की जसदण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल की थी। कनसारा गांव में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे मंत्री को गांववालों के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

बाद में रिपोर्टर ने जब उनसे सवाल किया तो बावलिया ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि प्रदर्शन करनी वाली महिलाएं अनपढ़ थीं और स्थानीय राजनीति से प्रेरित होकर उन्होंने सवाल पूछे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि यह शिकायत उनके मंत्रालय की नहीं है, बल्कि स्थानीय पंचायत से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे कहा था कि यह पंचायत का मुद्दा है, इसका मेरे मंत्रालय से कोई लेना देना नहीं।'

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने बावलिया पर निशाना साधा है, 'अगर कोई भाजपा को वोट नहीं देता है और दूसरी पार्टी को वोट डाल देता है, क्या उनकी मूलभूत जरूरतें पूरी नहीं होगी। यह बदले की राजनीति है।'

बता दें, गुजरात में भाजपा विधायक ने मतदाताओं को धमकी दी थी, इसके लेकर चुनाव अधिकारियों ने उन्हें चेतावनी दी है। भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव पर तीन अप्रैल को वड़ोदरा जिले में एक रैली के दौरान वोटरों को धमका कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। वड़ोदरा की कलक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शालिनी अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। मधु वड़ोदरा जिले के वाघोडिया से भाजपा विधायक हैं।