दिल्लीः कुमार विश्वास बीजेपी के लिए कर सकते हैं प्रचार

कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) इन दिनों अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं से नाराज चल रहे हैं। कुमार विश्वास अलग अलग मंचों से केजरीवाल और आप के खिलाफ हमलावर रहते हैं। जिसकी वजह से खबर है कि कुमार विश्वास लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार कर सकते है। बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को विश्वास के साथ बैठक की थी जिसमें विश्वास ने कहा था कि चीजों को परिदृश्य के हिसाब से रखने के लिए उन्हें एक और बैठक करनी होगी। सूत्रों ने यह भी बताया कि बीजेपी विश्वास को पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से टिकट देने पर भी विचार कर सकती है क्योंकि वह एक अच्छे वक्ता हैं और अपनी वाकपटुता से भीड़ को बांधे रख सकते हैं।

बता दे, 2014 में कुमार विश्वास अमेठी लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जनवरी 2018 में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मतभेद सार्वजनिक हुए थे। उस वक्त विश्वास ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की जगह सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को राज्यसभा की सीटों पर प्रत्याशी बनाने को लेकर सवाल उठाए थे।