लोकसभा चुनाव 2019 : लालकृष्ण आडवाणी का टिकट कटने पर कांग्रेस का तंज : मोदी जी बुज़ुर्गों का आदर नहीं करते

भाजपा (BJP) ने गुरुवार शाम लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। गांधीनगर से इस बार (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) की जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को टिकट दिया गया है। वही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वाराणसी (Varanasi) से ही चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) के गांधीनगर लोकसभा सीट से टिकट काटे जाने पर कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को बीजेपी (BJP) पर तंज कसते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बुजुर्गों का आदर नहीं करते तो भला जनता के विश्वास का सम्मान क्या करेंगे। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'पहले लाल कृष्ण आडवाणी को ज़बरन ‘मार्गदर्शक' मंडल में भेज दिया, अब उनकी संसदीय सीट भी छीन ली। जब मोदी जी बुज़ुर्गों का आदर नहीं करते, वह जनता के विश्वास का आदर कहां करेंगे? भाजपा भगाओ, देश बचाओ।'

भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों (BJP Candidates List) की पहली सूची जारी की। उन्होंने बताया कि 16 मार्च, 19 मार्च और 20 मार्च को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें एक-एक करके राज्यों पर चर्चा हुई जिसमें भाजपा अध्यक्ष शाह (Amit Shah), प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने हिस्सा लिया।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Raj Nath Singh) पुरानी सीट लखनऊ से लड़ेंगे जबकि नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) नागपुर (Nagpur) से प्रत्याशी होंगे। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अमेठी (Amethi) से चुनाव लड़ेंगी। ईरानी के सामने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मुकाबले में होंगे। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) से डॉ. महेश शर्मा, मुज्जफरनगर से संजीव बालियान, गजियाबाद से वी के सिंह, बागपत से सत्यपाल सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी को टिकट दिया गया है। उन्नाव से साक्षी महाराज को टिकट दिया गया है। केन्द्रीय मंत्री कृष्णा राज की जगह अरुण सागर को शाहजहांपुर से भाजपा उम्मीदवार बनाया गया। छत्तीसगढ़ से पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए हैं जिसमें बस्तर से बैदूराम कश्यप शामिल हैं। अरूणाचल ईस्ट से किरण रिजिजू को टिकट दिया गया है। धारवाड़ से प्रह्लाद जोशी को टिकट दिया गया है। तिरूवनंतपुरम से के राजशेखरन को टिकट दिया गया है। उधमपुर से जितेन्द्र सिंह को टिकट दिया गया है। केंद्रपाड़ा से बैजयंत पांडा को टिकट दिया गया है। कन्याकुमारी से पी राधाकृष्णन को टिकट दिया गया है। इस सूची में राजस्थान की कुल 25 सीटों में से 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई। इसमें मौजूदा एक सांसद को टिकट नहीं दिया गया है। राजस्थान के झालावाड़-बारां से इस पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह पर दोबारा भरोसा जताया है। पिछले चुनाव में दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को मात दी थी।