कांग्रेस ने घोषित किए 9 और उम्मीदवार, राज्यवर्धन राठौड़ को टक्कर देगी कृष्णा पुनिया

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। कांग्रेस अब तक यूपी सहित दूसरे राज्यों के लिए कुल 315 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इस लिस्ट में गुजरात की 1, महाराष्ट्र की 2 और राजस्थान की 6 सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।

इस लिस्ट में सबसे खास नाम है राजस्थान की जयपुर ग्रामीण सीट जहां कांग्रेस ने राज्यवर्धन राठौड़ के सामने कांग्रेस ने ओलंपियन कृष्णा पुनिया को उतारा है। यानी कि इस चुनाव में जयपुर ग्रामीण सीट पर खिलाड़ी वर्सेस खिलाड़ी का मुकाबला होने जा रहा है।

2010 के कॉममवेल्थ गेम्स में कृष्णा पूनिया ने चक्का फेंक प्रतिपर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था। वहीं मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौर की बात करें तो उन्होंने 2004 के एथेंस ओलिपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। राज्यवर्धन सिंह राठौर जहां इस वक्त सूचना प्रसारण मंत्रालय संभाल रहे हैं तो वहीं कृष्णा पूनिया राजस्थान के चूरू के सादुलपुर से विधायक हैं।

कांग्रेस ने इसके अलावा गुजरात के मेहसाणा से एजे पटेल, महाराष्ट्र के रावेर से डॉ। उल्हास पाटिल, पुणे से मोहन जोशी, राजस्थान के गंगानगर से भरतराम मेघवाल, अजमेर से रिजू झुंझुंवाला, राजसमंद से देवकीनंदन गूर्जर, भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा और झालावाड़-बारां से प्रमोद शर्मा को उतारा है।