अरविंद केजरीवाल थप्पड़ कांड, बोले- मुझ पर हमले के लिए BJP जिम्मेदार

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले शख्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वही अरविंद केजरीवाल ने इस पर अपनी प्रतिकिया देते हुए कहा कि बीजेपी ने ही उनपर हमला कराया। केजरीवाल ने कहा कि हमलावर की पत्नी ने कहा कि उसका पति मोदी जी के खिलाफ़ कुछ सुन नहीं सकता। इसलिए यह हमला करवाया गया है, जिससे मोदी के खिलाफ बोलने वाले डर जाएं। बता दें कि शख्स के ऊपर मारपीट या जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाने की धारा 323 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस धारा में अधिकतम एक साल की सजा का प्रावधान है।

केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'ये एक तानाशाह के लक्षण हैं, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। मुझे खुशी है कि देश के लोग भी आवाज़ उठा रहे हैं।' केजरीवाल ने कहा कि देश के कई नेताओं ने इस हमले के खिलाफ आवाज उठाई है। केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी के लोग आम आदमी पार्टी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। चार साल में इन लोगों ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की है। मेरे पर 33 केस कर रखे हैं। मेरे ऑफिस और घर में छापा मारा गया। हमारे 20 विधायकों पर केस है। मेरे रिश्तेदारों को पकड़ रहे हैं। हमारे विधायकों को खरीद रहे हैं। हमें कुचलने की कोशिश की जा रही है।'

थप्पड़ मारने वाले शख्स की 'आप' कार्यकर्ताओं ने की पिटाई

केजरीवाल रोड शो के लिए जैसे ही एक खुली जीप पर सवार हुए, मरून रंग का टी-शर्ट पहने सुरेश ने जीप के बोनट पर चढ़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया। केजरीवाल की गाड़ी पर चढ़कर उन्हें थप्पड़ मारने के बाद सुरेश को 'आप' कार्यकर्ताओं ने नीचे गिरा लिया और पिटाई की।

दिल्ली पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है। बता दें कि केजरीवाल की सुरक्षा में सेंध का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी उन पर मिर्च फेंककर, जूता उछालकर और थप्पड़ के जरिये हमले हो चुके हैं।

पाकिस्तान को लेकर उठाए सवाल

अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया, 'मोदी जी और पाकिस्तान में क्या रिश्ता है, इमरान खान मोदी जी को दोबारा पीएम क्यों बनना चाहते हैं? इमरान खान ने पुलवामा में हमला क्यों कराया? पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और पीएम मोदी के बीच आखिर क्या चल रहा? पूरा देश ये जानना चाहता है। एक दिन मोदी नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने इस्लामाबाद चले गए।' बता दें कि अरविंद केजरीवाल शनिवार को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार बृजेश गोयल के प्रचार अभियान के दौरान मोती नगर इलाके में आयोजित रोड शो कर रहे थे, तभी लाल रंग की टी-शर्ट पहने एक युवक ने केजरीवाल की जीप पर चढ़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया। एक तरफ आम आदमी पार्टी ने इसे साजिश करार दिया है, तो वहीं पुलिस ने बताया कि हमलावर सुरेश के अनुसार वह पार्टी के नेताओं के व्यवहार से परेशान थे। मौका पाकर उसने केजरीवाल पर हमला कर दिया।