BJP स्टार प्रचारकों की लिस्ट से आडवाणी और जोशी का नाम गायब, देखे पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की नौवीं लिस्ट जारी की है। पार्टी ने असम, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश की चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी की नौवीं सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश की हाथरस (एससी) सीट से राजवीर सिंह बाल्मीकि को टिकट दिया गया है। वहीं, असम के नोगांग से रूपक शर्मा, कर्नाटक की बंगलौर रूरल सीट से अश्वत नारायण और बंगलौर दक्षिण से तेजस्वी सूर्या एलएस को मैदान में उतारा गया है। वही इसके साथ-साथ बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट में पीएम मोदी और अमित शाह समेत तमाम दिग्गज नेताओं के नाम मौजूद हैं। वही इस लिस्ट में सबसे हैरान करने वाली बात जो देखी गई वो यह कि इस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीजेपी के संस्थापक रहे लालकृष्ण आडवाणी (L.K. Advani) और मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) का नाम गायब है। खबर है कि आडवाणी की जैसे बीजेपी मुरली मनोह जोशी का टिकट भी काट सकती है। लालकृष्ण आडवाणी (L.K. Advani) की जगह बीजेपी (BJP) ने गांधीनगर सीट से अमित शाह (Amit Shah) को उम्मीदवार बनाया है। खुद से चुनाव ना लड़ने का ऐलान करने वाले कलराज मिश्रा, सुषमा स्वराज और उमा भारती के नाम इस सूची में शामिल किए गए हैं।

बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट

नरेंद्र मोदी
अमित शाह
राजनाथ सिंह
अरुण जेटली
सुषमा स्वराज
नितिन गडकरी
योगी आदित्यनाथ
उमा भारती
हेमा मालिनी
शिवराज सिंह चौहान
पीयूष गोयल
मनोज तिवारी
दिनेश शर्मा
केशव प्रसाद मौर्य

इसके साथ ही अन्य बीजेपी नेताओं के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।