टिकट न मिलने से नाराज BJP MP उदित राज ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', राहुल गांधी ने दिलाई सदस्यता

टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी नाराज सांसद उदित राज ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। उन्‍होंने बुधवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्‍यता ग्रहण की। दिल्ली के उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था। उनकी जगह बीजेपी ने मशहूर सिंगर हंसराज हंस को टिकट दे दिया। टिकट नहीं मिलने पर उदित राज ने नाराजगी जाहिर की थी। दिल्ली की उत्तर पश्चिम संसदीय सीट से सांसद उदित राज ने मंगलवार को दावा किया था कि उन पर भाजपा छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। दरअसल, कल टिकट नहीं मिलने की आशंका को देखते हुए उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी (BJP) सांसद उदित राज ने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' शब्द हटा दिया था। मगर फिर कुछ घंटे बाद ही उन्होंने 'चौकीदार' शब्द लगा लिया।

बता दे, उदित राज इस सीट पर 2014 में विजयी हुये थे। टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'जब 2018 में एससी-एसटी संशोधन पर बंद आयोजित हुआ, मैंने विरोध किया, इसलिए ही पार्टी नेतृत्व संभवतया मुझसे नाराज हो गया। जब सरकार की तरफ से कोई भर्ती नहीं हो रही, तो क्या मुझे इस मुद्दे को नहीं उठाना चाहिेये था?। मैं दलितों के मुद्दों उठाता रहूंगा।'

दिल्ली की 7 सीटों पर BJP के उम्मीदवार:

डॉ. हर्षवर्धन
रमेश बिधूड़ी
मनोज तिवारी
प्रवेश वर्मा
मिनाक्षी लेखी
गौतम गंभीर
हंस राज हंस