महात्मा गांधी को 'पाकिस्तान का राष्ट्रपिता' बताने वाले प्रवक्ता की BJP ने की छुट्टी

बीजेपी ने मध्य प्रदेश के नेता अनिल सौमित्र को महात्मा गांधी को 'पाकिस्तान का राष्ट्रपिता' कहने पर निलंबित कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के प्रवक्ता और मीडिया सेल के प्रमुख अनिल सौमित्र को सभी पदों से हटाते हुए निलंबित कर दिया है। सौमित्र ने अपने फेसबुक पोस्ट में विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था, 'महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे, लेकिन पाकिस्तान राष्ट्र के। भारत राष्ट्र में तो उनके जैसे करोड़ों पुत्र हुए। कुछ लायक तो कुछ नालायक।' इसके साथ ही बीजेपी ने उन्हें सात दिनों के अंदर जवाब भी देने को कहा है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होने जा रहा है। उससे पहले नाथूराम गोडसे पर बीजेपी नेताओं द्वारा आए बयानों से हुए विवाद ने देशभर में तूल पकड़ लिया है।

भोपाल से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देशभक्त बताए जाने पर बीजेपी ने पल्ला झाडा़ लिया। गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर भोपाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पूरी तरह से घिर गई हैं। उनके इस बयान के बाद से न सिर्फ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कड़े शब्दों में प्रज्ञा के बयान की निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि गांधी जी या गोडसे के बारे में जो भी बयान दिये गये हैं, यह भयंकर खराब है, घृणा के लायक है, आलोचना के लायक है। सभ्य समाज के अंदर ऐसी सोच नहीं चल सकती है। उन्होंने माफी मांग ली अलग बात है लेकिन मैं मन से कभी माफ नहीं कर पाउंगा।

उधर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अमित शाह ने अपने ट्विट में कहा, ''पार्टी की अनुशासन समिति ने तीनों नेताओं से जवाब मांगकर उसकी एक रिपोर्ट 10 दिन के अंदर पार्टी को दे, इस तरह की सूचना दी गयी है।'' अमित शाह ने तीनों नेताओं के इस बयान को निजी बयान बताया है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ''पिछले दो दिनों में अनंतकुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और नलीन कटील के जो बयान आये हैं वो उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है।'' नाथूराम गोडसे को लेकर दिए बयान के बाद बीजेपी के नेता अनंतकुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और नलीन कटील की मुश्किलें बढ़ने लगी है। भारतीय जनता पार्टी ने दोनों नेताओं से इस बारे में जवाब मांगा है।