बीजेपी में शामिल हुए सनी देओल, बोले- 'पापा अटल जी के साथ थे, मैं मोदी जी के साथ जुड़ा'

बॉलीवुड के पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब अभिनेता सनी देओल सियासी पिच पर अपनी बुलंद आवाज से विपक्ष को डराने के लिए तैयार हो गए है। सनी देओल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। ख़बर है कि बीजेपी सनी को गुरदासपुर सीट से टिकट दे सकती है। बीजेपी मुख्यालय में इस दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल समेत कई नेता मौजूद थे। पीयूष गोयल ने सनी देओल को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। पार्टी ज्वाइन करने के बाद सनी देओल ने कहा कि जिस तरह मेरे पापा ने अटल जी के साथ साथ और उनके सहयोग से काम किया उसी तरह मैं भी मोदी जी का सहयोग करूंगा और उनके साथ मिलकर काम करूंगा। सनी ने कहा मेरा काम बोलेगा। आज मोदी जी ने जिस तरह से पाचं सालों में काम किया है, इसलिए मैं चाहता हूं कि अगले पांच साल तक मोदी जी ही पीएम रहें। क्योंकि हम विकास चाहते हैं। मैं इस परिवार की सेवा करूंगा।

बॉलीवुड अभिनेता से बीजेपी के सदस्य बने सनी देओल के गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की ख़बर सामने आ रही है। पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह अमृतसर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं लेकिन अमृतसर सीट से पहले ही बीजेपी ने हरदीप पुरी को टिकट दे दिया है। पंजाब में भाजपा अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। यहां की 13 लोकसभा सीटों में से गुरदासपुर, अमृतसर और होशियारपुर से बीजेपी को अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने हैं। हालांकि कुछ समय पहले खबर आई थी कि धर्मेंद्र को सनी देओल का राजनीति में आना पसंद नहीं है।

बता दें कि हेमा मालिनी भी बीजेपी की नेता हैं और वह मथुरा से एक बार फिर चुनाव लड़ रही हैं। पापा धर्मेंद्र 2004 में बीजेपी की टिकट पर बीकानेर से लोकसभा चुनाव लड़े थे और उन्होंने जीत भी हासिल की थी। लेकिन बाद में उनका राजनीति से मोहभंग हो गया। वैसे भी धर्मेंद्र का अधिकतर समय फिल्मों की शूटिंग और अपने फार्महाउस में ही निकलता था। बता दें सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी दिनों से चल रही थीं। सनी देओल 19 अप्रैल को पुणे एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि सनी अमृतसर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। जब इस बारे में सनी देओल के प्रवक्ता से बात की गई तो उन्होंने मुलाकात की बात तो स्वीकार की लेकिन सनी के किसी पार्टी ज्वाइन करने के बारे में कोई जवाब नहीं दिया।

कौन हैं सनी देओल:


सनी देओल का पूरा नाम अजय सिंह देओल है, जिन्हें पूरी दुनिया आज सनी देओल के नाम से जानती है। इनका जन्म 19 अक्टूबर 1956 को हुआ। भारतीय सिनेमा में वह काफी बेहतर एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं। वो एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है। फल्मी करियर में सनी देओल ने कई राष्ट्रीय और फिल्म फेयर पुरस्कार जीत चुके हैं। उनकी कुछ हिट फिल्में हैं- गदर: एक प्रेम कथा, घायल, बेताब, जीत आदि हैं।