नागौर : वीडियों कॉलिंग के माध्यम से की ऑनलाइन शादी, मोबाइल पर ही निभाई रस्में

कोरोनाकाल में सख्ती के बीच शादियों का आयोजन नियमों के साथ कराया जा रहा हैं जिसमें सिर्फ 31 लोग ही शामिल हो सकते हैं। ऐसे में कई रिश्तेदार शादी का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। लेकिन नागौर में वीडियों कॉलिंग के माध्यम से ऑनलाइन शादी देखने को मिली जहां मोबाइल पर ही रस्में निभाई गई। यह शादी जिले के जसवंतगढ़ कस्बे में हुई। इसमें दुल्हन के देश भर में रह रहे रिश्तेदारों ने वीडियों कॉलिंग के माध्यम से ऑनलाइन शादी की रस्में निभाईं।

यहां नेमीचंद शर्मा एवं रत्नीदेवी के पौत्र पवन की खुनखुना निवासी मुस्कान शर्मा के साथ हुई शादी में कई रस्में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही पूरी करवाई गईं। 30 अप्रैल को हुई इस शादी में वर-वधु पक्ष दोनों की तरफ से मेहमानों व रिश्तेदारों को नहीं बुलाया गया। जसवंतगढ़ से खुनखुना बरात गई पर इस शादी में दोनों पक्षों की तरफ से महज 25 लोग ही शामिल हुए। दुल्हन मुस्कान शर्मा पक्ष की ओर से उनके नाना सत्यनारायण जोशी ने कोरोना महामारी को देखते हुए पूरी सावधानी रखी और पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा। गोधूलि बेला में ही वर वधु के फेरे करवाये गए।

बाट रोकने, सुहाग थाल और पैर छूने की रस्मे हुई ऑनलाइन

शादी होने के बाद दुल्हन की बाट रोकने, सुहाग थाल और पैर छूने जैसे कई जरुरी रस्में मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग द्वारा मुंबई, उड़ीसा और कई दूरस्थ स्थानों पर ऑनलाइन करवाई गई। दूल्हे पवन के दादा नेमीचंद शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए और दूसरों को जागरूक करने के लिए हमने वीडियो कॉलिंग पर सभी मेहमानों व रिश्तेदारों को गाइडलाइन की पालना करने की शपथ भी दिलाई।