कोरोना का कहर जारी हैं जहां लगातार इसके नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं जो चुनौती बनते जा रहे हैं। जिन देशों में कोरोना नियंत्रण में आया वहां भी फिर मामले बढ़ने लगे हैं। इजराइल में मास्क लगाने की छूट दी गई थी लेकिन अब से फिर मास्क अनिवार्य कर दिया गया हैं। ब्रिटेन में भी कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं। इंग्लैंड के पब्लिक हेल्थ के निदेशक सुशान हॉपकिंस ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हमें कोरोना के नए वैरिएंट के कारण सर्दियों में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया में तो कोरोना की रफ्तार काफी तेज है। बीते 24 घंटे में हजारों की तादाद में नए केस सामने आए हैं। वहीं सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। हालात बेकाबू देख ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा और पुराना शहर सिडनी में कुछ जगहों पर लॉकडाउन लगाू कर दिया गया है।वहीं रूस के कई इलाकों में संक्रमण की स्थिति गंभीर है। रूस में इसी सप्ताह रोजाना 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि देश के कई इलाकों में संक्रमण की स्थिति गंभीर है। दुर्भाग्य से कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। कई क्षेत्रों में स्थिति पहले से ज्यादा खराब है। रूस में अब तक 3 करोड़ लोगों को ही टीके लगे हैं, जो कि कुल आबादी का 11.2% ही है। इसमें भी 12.3% लोगों को पहली डोज और 10.2% लोगों को दोनों डोज लगी हैं।