चीन में फिर छाया कोरोना का साया, कई इलाकों में लगाया गया लॉकडाउन

कोरोना का दौर जारी हैं जिसका संक्रमण पूरी दुनिया में फैला हुआ हैं। इसकी शुरुआत चीन से शुरू होने मानी जाती हैं जहां सबसे पहले इसके कई मरीज सामने आए थे। हांलाकि बाद में चीन ने कहा कि वहां संक्रमण पर काबू पा लिया गया हैं। लेकिन एक बार फिर से चीन में कोरोना का साया छाने लगा हैं। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने डेढ़ करोड़ की आबादी वाले ग्वांगझू के स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि इलाके में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। चीन ने दक्षिणी प्रांत ग्वांगदोंग में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद सोमवार से यहां यात्रा प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। यहां प्रांत की राजधानी ग्वांगझू में कई इलाकों में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में कुल 27 नए मामले मिले बताए गए हैं जबकि माना जा रहा है कि ये केस अधिक भी हो सकते हैं। इन मामलों में 20 स्थानीय लोगों के संक्रमण से जुड़े हैं और सात मामले बाहर के बताए गए हैं। इसके बाद से ही यहां पर लोगों को घरों के भीतर रहने के आदेश दिए गए हैं। यहां बाजारों, चाइल्ड केयर सेंटर व मनोरंजन स्थल बंद कर दिए गए हैं। रेस्तरां और स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। प्रांतीय सरकार ने कहा कि विमान, ट्रेन, बस या निजी कार से सोमवार रात 10 बजे के बाद ग्वांगदोंग से जाने वाले लोगों को पिछले 72 घंटे में कराई गई जांच की रिपोर्ट दिखानी होगी।