चीन में एक बार फिर पांव पसार रहा कोरोना, तीन शहरों में मिले 103 नए मामले, 59 केस डेल्टा के

चीन की चिंता एक बार फिर बढ़ने लगी हैं और कोरोना पांव पसारने लगा हैं। खासतौर से कोरोना के डेल्टा स्वरूप ने डराने का काम किया है। चीन के फुजियान प्रांत के तटीय शहर शियामेन में कोरोना के डेल्टा स्वरूप के दर्जनों मामले मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। फुजियान प्रांत के तीन शहरों में कुल 103 मामले आ चुके हैं। शियामेन इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट के मैनुफेक्चरिंग हब के लिए जाना जाता है। यहां एबीबी लिमिटेड और शिंडर इलेक्ट्रिक एसई जैसी बड़ी कंपनीज के दफ्तर हैं।

प्रशासन ने 45 लाख की आबादी वाले इस शहर में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू करते हुए सख्त लॉकडाउन लगा दिया है। ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, शहर में 59 केस डेल्टा स्वरूप के निकले हैं। इसके बाद यहां के सभी रिहायशी इलाकों और गांवों को बंद कर दिया गया है। सिनेमा, बार, जिम, लाइब्रेरी पर ताले लगा दिए गए हैं। मंगलवार को यहां सभी किंडरगार्टन, प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल बंद रहे। छात्रों को ऑनलाइन कक्षा लेने के लिए कहा गया है। शहर की लंबी दूरी की बस सर्विस को भी बंद कर दिया है और कुछ क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जांच जारी है।