कोटा : कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए दिखी पुलिस की सख्ती, पसरा रहा सड़कों पर सन्नाटा

कोटा में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार जारी हैं जहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। इस संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए आज लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस की मुस्तैदी देखने को मिली जिसकी वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। शहर में लोगों की आवाजाही सीमित रखने के लिए कई जगह नाके बनाए गए है। बैरिकेड्स लगाकर एक तरफा यातायात किया हुआ है। केशवपुरा चौराहा, जवाहर नगर चौराहा, सीएडी सर्किल, कोटड़ी सर्किल, नयापुरा सर्किल,ज्वाला तोप सहित अन्य जगहों पर पुलिस मुस्तेद खड़ी है। वाहन चालक कोई ना कोई कारण बताकर इधर से उधर जाने में लगा है। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए आज से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लगाया गया। इसमें सुबह 11 बजे तक खाने पीने के सामान और अन्य जरूरत की वस्तुओं की दुकानें खोले जाने की छूट दी थी। गाइड लाइन की पालना के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। सख्त लॉकडाउन के पहले दिन दोपहर 12 बजे बाद बाजारों में तो सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन सड़कों पर लोगों की आवाजाही नजर आई।

सख्त लॉक डाउन के बीच सड़क पर निकले वाले ज्यादातर लोग वैक्सीन लगवाने व अस्पताल जाने को निकल रहे हैं। पूछताछ के बाद ही पुलिस ऐसे लोगों को आगे जाने की परमिशन दे रही है। जबकि बेवजह घूमने वालों के वाहन जब्त किए जा रहे है और चालान काटे जा रहे है। दोपहर 1 बजे तक 18 चालान काटे जा चुके थे। इससे पहले सुबह लोगों में लॉकडाउन का डर भी देखने को मिला। सुबह 11 बजे तक लोग जरूरत का सामान खरीदते नजर आए। परचून, डेयरी सहित अन्य जरूरत की चीजों की दुकानों में भीड़ नजर आई। खासकर सब्जीमंडी इलाके में। यहां लोग मास्क में जरूर नजर आए लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर नही आई।