दिल्ली में 51 लाख लोगों की लिस्ट तैयार, इन्हें पहले फेज में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी: CM केजरीवाल

देश में बुधवार को 24 हजार 236 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, 29 हजार 364 मरीज ठीक हो गए, जबकि 302 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 5450 की कमी आई। अब तक कुल 1 करोड़ 1 लाख 23 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 96.92 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.46 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2.81 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

51 लाख लोगों की लिस्ट तैयार

कोरोना के बीच अब इसकी वैक्सीन को लेकर देश में चर्चा चल रही है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि सबसे पहले कोरोना वैक्सीन किसको लगेगी। इस बीच गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने फ्रंट लाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स समेत 51 लाख लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिन्हें पहले पहले फेज में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने वैक्सीन को रिसीव करने, स्टोर करने और प्रायरिटी कैटेगरी के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी भी कर ली है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पहले फेज के वैक्सीनेशन के लिए एक करोड़ दो लाख वैक्सीन की जरूरत होगी, क्योंकि वैक्सीन के दो डोज देने होंगे। हमारे पास फिलहाल 74 लाख डोज को स्टोर करने के इंतजाम हैं, जिसे हम अगले एक हफ्ते में बढ़ाकर 1.15 करोड़ करने जा रहे हैं।

आपको बता दे, बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 871 नए मरीज मिले है। 1585 लोग ठीक हुए और 18 की मौत हो गई। अब तक 6.19 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 6.01 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 10 हजार 347 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आठ हजार मरीजों का इलाज चल रहा है।