भरतपुर : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई, नाकाबंदी में कार से बरामद किए 20 कार्टन

पुलिस नशे के खिलाफ लगातार करवाई कर रही हैं जिसमें गुरुवार को शहर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने करवाई करते हुए नाकाबंदी की और एक कार से 20 कार्टन अवैध शराब जब्त की। कार चालक 40 वर्षीय रविन्द्र कुमार पुत्र मोहन लाल सैन निवासी कलुआ बिलोट जिला अलीगढ़, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले भी उद्योग नगर थाना पुलिस ने इसी तरह अवैध शराब जब्त की थी।

उद्योग नगर थाना अधिकारी महेंद्र सिंह राठी ने बताया कि अजान रोड पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक मारुति इको कार आई जिसे पुलिस ने रुकवाया। ड्राइवर से पूछताछ की तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने उसकी कार की तलाशी ली तो डिक्की में शराब के 20 कार्टन मिले। शराब के बारे में पूछने पर भी वह कुछ बताने से हिचकिचाने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया और शराब सहित कार जब्त कर ली। पुलिस कार को थाने ले आई। कार चालक से पूछताछ की जा रही है।