जयपुर : ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर शुरू हुआ ट्रायल, 185 की जगह अब लाने होंगे 165 नंबर

ट्रायल के डेढ़ महीने बाद बुधवार को जगतपुरा में ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर ट्रायल शुरू कर दी गई है। विरोध के बाद ट्रैक में सरलीकरण किया गया है। ट्रैक पर होने वाली चार ट्रायल में से अब हर ट्रायल में पांच-पांच अंक घटा दिए हैं। अब 200 अंक में से 165 अंक लाने वाले व्यक्ति को पास माना जाएगा। इससे पहले 185 अंक लाने वाले व्यक्ति को पास किया जा रहा था।

ट्रायल के दौरान शाम 5 बजे तक आरटीओ राकेश शर्मा ट्रैक पर ही मौजूद रहे। मौके पर ही आने वाली शिकायतों और समस्याओं को हल किया गया। दूसरी ओर, ऑटोमेट्रिक ड्राइविंग ट्रैक पर बुधवार से शुरू हुए ट्रायल देने वाले आवेदकों से फीस नहीं ली जा रही है, लेकिन गुरुवार से जो लोग स्थायी लाइसेंस के लिए अपॉइंटमेंट लेंगे, उन्हें अब 250 रुपए अतिरिक्त फीस देनी होगी। 250 रुपए फीस के बाद लोगों को 1250 रुपए देने होंगे।

ट्रैक पर दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में ट्रायल शुरू हुई थी। ट्रायल के दौरान ही फीस और सरलीकरण को लेकर विवाद शुरू हो गया था। ट्रायल के 8 दिन बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी ट्रैक का निरीक्षण किया था। फीस कम करने और ट्रैक के सरलीकरण के निर्देश दिए थे। इसमें फीस तो कम हुई नहीं, लेकिन ट्रैक पर ली जा रही ट्रायल में सरलीकरण कर दिया गया।