भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) अपने ग्राहकों को बंद हो चुकी पॉलिसी को एक बार फिर से चालू करने का सुनहरा मौका दे रही है। जिन पॉलिसी धारकों ने किसी मजबूरी के चलते पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भर पाए थे उन धारकों को इस फैसले से बड़ा फायदा होने वाला है। अगर आसान शब्दों में समझें तो जान लीजिए कि आपके पास अपनी पॉलिसी को फिर से शुरू कर डूबा हुआ पैसा वापस पाने का आखिरी मौका है। आप अपना बकाया प्रीमियम चुकाकर अपनी बंद पॉलिसी को दोबारा से शुरू कर सकते हैं। इसके लिए लेट पेमेंट में 20% की छूट मिलेगी। वहीं, हेल्थ चेकअप में कुछ राहत मिलेगी।
ऐसे करें फिर से शुरूअगर आपकी पॉलिसी का बकाया प्रीमियम 1 लाख रुपए से कम है तो आपको लेट पेमेंट में 20% की छूट दी जाएगी, जो कि अधिकतम 1500 रुपए होगी। मतलब अगर मान लिया जाए कि आपका बकाया प्रीमियम 90000 रुपए है और लेट पेमेंट चार्ज 12000 रुपए है। ऐसे में 12000 पर अधिकतम 1500 रुपए की छूट मिलेगी।
आपको बता दें कि ऐसी योजनाओं में पॉलिसी बंद होने की तारीख को कम से कम 2 वर्ष आगे बढ़ा दिया जाता है। इसका फायदा उन्हें नहीं मिलेगा जिनकी पॉलिसी छह माह से कम या तीन साल से अधिक समय से बंद है।
क्यों बंद होती है पॉलिसीपॉलिसी के प्रीमियम अदा करने का मोड वार्षिक, अर्ध-वार्षिक और तिमाही हो सकता है। अगर किसी कारण आप प्रीमियम नहीं दे पाएं, तो LIC की तरफ से वार्षिक और अर्ध-वार्षिक प्रीमियम के लिए न्यूनतम 30 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाता है। वही प्रीमिमय का भुगतान प्रति माह होने पर 15 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाता है। अगर पॉलिसी होल्डर प्रीमियम का भुगतान 6 माह के भीतर नहीं करता है, तो पॉलिसी बंद हो जाती है।
मात्र 14 रुपए खर्च कर पाएं 15 लाख का जीवन बीमाLIC की कई पॉलिसियां ऐसी हैं जिनके बारें में अक्सर लोगों को पता नहीं होता है या फिर कम लोग इससे अवगत रहते है। आज हम आपको LIC की ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे है जिसे स्पेशल योजनाओं के तहत रखा गया है। एलआईसी का अनमोल जीवन 2 टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको ऐसी अवस्था में आपकी मदद करेगा। LIC की इस पॉलिसी के अंतर्गत अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी अवधि के दौरान हो जाती है, तो नॉमिनी को पूरी बीमा रकम का भुगतान कर दिया जाएगा। हालांकि यह टर्म प्लान है, जिसके चलते किसी तरह का मैच्योरिटी लाभ नहीं मिलता है।
क्या होगा प्रीमियमअगर आपकी उम्र 30 साल है और पॉलिसी टर्म 20 साल है तो आपका सम ऐश्योर्ड 15 लाख का होगा।
प्रीमियम
सालाना: 5,345 रुपए
छमाही: 2,727 रुपए
रोज का खर्च: 14 रुपए
आपको मिलने वाले लाभ
मृत्यु लाभ: पॉलिसी अवधि के दौरान पाॅलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को पूरी बीमित रकम का भुगतान किया जाएगा।
मैच्योरिटी (परिपक्वता) लाभ: इस योजना के अंतर्गत कोई मैच्योरिटी लाभ नहीं मिलता।
आयकर लाभ: आपकी टैक्सेबल सैलरी से हर साल जीवन बीमा के 1,50,000 रुपए तक के प्रीमियम भुगतान पर आयकर की धारा 80C के तहत छूट दी जाती है। वहीं, नॉमिनी को मिली राशि पर भी आयकर की धारा 10 (10D) के तहत करमुक्त होती है।
इस पॉलिसी के तहत कुछ बातें है जिनकों ध्यान रखना जरुरी है- आप प्रीमियम का भुगतान रोक देते हैं: इस योजना के तहत अगर आप प्रीमियम का भुगतान रोक देते हैं तो आपको बकाया प्रीमियम भरने के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाता है। अगर आपने इसके बाद भी प्रीमियम का भुगतान नहीं किया तो आपकी पॉलिसी और उस पर मिलने वाले सभी लाभ बंद हो जाते हैं।
- आपको पॉलिसी रिवाइव करनी होती है: आप अपनी रुकी हुई पॉलिसी को रिवाइव कर सकते हैं। इसके लिए आपको अंतिम भरे हुए प्रीमियम से 2 साल के अंदर बकाया प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
- सरेंडर करना चाहते हैं: इस योजना के तहत आप अपनी पॉलिसी सरेंडर नहीं कर सकते। ऐसे में आपको कोई सरेंडर राशि नहीं मिलेगी।