पॉलिसी के नाम पर होने वाले फ्रॉड या किसी भी तरह की मिस सेलिंग से बचाने के लिए लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया अपने पॉलिसी होल्डर्स को समय-समय पर सलाह देता रहती है।यह सलाह उन सभी के लिए होती है जिनके पास वर्त्तमान में कोई भी एलआईसी की पॉलिसी है। इसके अलावा ऐसे लोगों के लिए भी है, जो भविष्य में एलआईसी से जुड़ सकते हैं। कॉरपोरेशन के मुताबिक, आप पॉलिसी होल्डर हैं तो इन बातों का हमेशा ध्यान रखें।
एलआईसी ने अपने ट्विटर हैंडल से अलर्ट करते हुए प्रीमियम को लेकर बड़ी जानकारी दी है। आइए जानें इसके बारे में..
(1) पॉलिसी का प्रीमियम भरने के लिए जो भी चेक दें उस पर LIC of India लिखा होना चाहिए। अगर कोई आपसे किसी भी और नाम से चेक जारी करने को कहता है तो साफ मना कर दें और इसकी जानकारी एलआईसी को दें।
(2) पॉलिसी का चेक या फिर डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) LIC of India के नाम पर बनेगा। साथ ही उस पर पॉलिसी नंबर जिसका प्रीमियम दे रहे है उसे भी लिखना होगा। अगर एक से ज्यादा पॉलिसी प्रीमियम भुगतान के लिए एक ही चेक का उपयोग किया जाता है, तो चेक के फ्रंट पर एक पॉलिसी नंबर लिखा जाना चाहिए और अन्य चेक के पीछे लिखे जा सकते हैं।