LG ने अरविन्द केजरीवाल पर कंसा तंज, ऐ केजरीवाल साहब, बस रोते रहना, मंत्री आतिशी पर एक्शन का ऐलान

नई दिल्ली। दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर तीखा तंज कसते हुए कहा है कि ऐ केजरीवाल साहब, जिस हाल में रहना बस रोते हुए रहना। वहीं दूसरी ओर उन्होंने दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी पर झूठे आरोप लगाने पर एक्शन लेने की बात कही है।

गौरतलब है कि चुनाव की पूर्व संध्या पर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के वोटर्स वाले इलाकों में स्लो वोटिंग कराने को कहा गया है। आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की ओर से लगाए गए इस आरोप पर एलजी वीके सक्सेना ने सख्त प्रतिक्रिया दी। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी की ओर से किए गए दावे को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। एलजी ने जवाब देते हुए एक तरफ जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल पर तंज कसा तो झूठे आरोप लगाने के लिए मंत्री आतिशी पर ऐक्शन लेने की बात कही।

एलजी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक्स पर जवाब देते हुए लिखा, 'आदत ही बना ली है आप ने तो ऐ केजरीवाल साहब, जिस हाल मे रहना, बस रोते हुए रहना! चुनाव की पूर्व संध्या पर एक मंत्री की ओर से संवैधानिक संस्था पर झूठे और अनुचित बयान पर, जिसका आपने भी समर्थन किया है, कड़ा संज्ञान लिया है।'

एलजी ने एक अन्य ट्वीट में इस दावे को मतदातkओं को भ्रमित करने वाला और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाला बताया। साथ ही ऐक्शन लेने की बात भी कही। एलजी ने लिखा, 'आतिशी पर ऐक्शन का ऐलान करते हुए कहा, 'यह अनुचित बयान अस्वीकार्य है और अक्सर इस तरह के बेतुके और मनगढ़ंत दावे वोटर्स को भ्रमित करके लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए दिए जाते हैं। सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।'



दरअसल शनिवार रात आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में सबसे अधिक मंत्रालय संभालने वालीं आतिशी ने एलजी पर आरोप लगाया कि उन्होंने इंडिया गठबंधन के समर्थन वाले इलाकों में धीमी वोटिंग का आदेश दिया है।
आतिशी ने लिखा, 'ऐसी जानकारी मिली है कि आज एलजी ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो। प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-कानूनी, गैर-लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है। और मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा, और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा।' मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसे अपने साझा करते हुए लिखा, 'यह हैरान करने वाला है। चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए।'