अगर आप कुत्ते के मालिक हैं और आप दक्षिण दिल्ली में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। अब से जब भी आप अपने कुत्ते को बाहर घुमाने लेकर जाएं तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि कुत्ते को खुले में शौच कराना आपको भारी पड़ सकता है। दक्षिण दिल्ली में रहने वालों के लिए साउथ एमसीडी ने एक नया नियम लागू किया है जिसके तहत कुत्ते को खुले में शौच नहीं कराया जा सकता है। अगर कुत्ते ने खुले में शौच की तो आप पर 500 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।
दरअसल साउथ एमसीडी ने की स्वास्थ्य समिति ने इस मामले पर एक प्रस्ताव बनाकर सदन में भेजा था जिस पर सदन के सभी सदस्यों के बीच चर्चा हुई और इसे पारित भी कर दिया है। इस प्रस्ताव में पालतू जानवर के खुले में शौच करने पर मालिक के ऊपर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान था और शुक्रवार को इसको लेकर सदन में काफी चर्चा भी हुई थी। इस दौरान सदन के सभी सदस्यों ने पालतू जानवरों के खुले में शौच करने को लेकर काफी चिंता जताई थी। चर्चा के दौरान कहा गया कि लोग कुत्ते अलावा अन्य जानवरों को भी पालतू बनाते हैं और उन्हें खुले में शौच कराते हैं।
जनवरों को शौच कराने के बाद उनका मल वहीं सड़क पर बिखरा रहता है जिससे कई तरह की बीमारियां फैलती हैं। ये स्वास्थ्य के साथ-साथ वातावरण के लिए भी अच्छी बात नहीं है। दक्षिण दिल्ली के सदन में जानवरों के खुले में शौच कराने को लेकर चिंता जाहिर की गई और इस पर अंकुश की बात कही गई। चर्चा के बाद साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सिंह सेहरावत ने कहा कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पालतू जानवरों को खुले में शौच कराने पर 500 रुपये का जुर्माना वसूलने के प्रावधान को मंजूरी दी जाती है। इस मामले पर उनका कहना था कि दिल्ली देश की राजधानी है और इस तरह के महानगर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए पालतू जानवरों को खुले में शौच कराने पर जुर्माना वसूलना जरूरी हो गया था। इसके साथ मेयर ने लोगों से अपील भी की पालतू जानवरों को खुले में शौच न कराएं।