विवादों में आया बाबा रामदेव का हाथी पर योग करना, आगरा के वकीलों ने भेजा नोटिस

मथुरा के रमणरेती आश्रम में हाथी के ऊपर बैठकर योगासन करना बाबा रामदेव को मुश्किल में डाल दिया है। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) इस दौरान हाथी से गिर गए थे। अब आगरा के पांच वकीलों ने बाबा को नोटिस जारी किया है। उनसे सात दिन में जवाब मांगा है।

रामदेव के साथ ही हाथी रेस्क्यू सेंटर के निदेशक को भी कानूनी नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस का जवाब न देने पर वकीलों ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। आगरा के अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा, गगन शर्मा, राजवीर सिंह, एसपी भारद्वाज और राखी चौहान ने संयुक्त रूप से बाबा रामदेव और मथुरा के चुरमुरा स्थित हाथी रेस्क्यू सेंटर के निदेशक को नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूछा गया है कि बाबा रामदेव के योग आसनों का लाखों लोग अनुसरण करते हैं। ऐसे में उन्होंने हाथी पर योग का प्रदर्शन कर पशु क्रूरता कानून का उल्लंघन किया है। इस मामले पर ध्यान न देने के लिए चुरमुरा स्थित हाथी रेस्क्यू सेंटर के निदेशक पर भी वकीलों ने सवाल खड़े किए हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत स्पेशल कैटिगरी के जानवरों से कोई व्यावसायिक कार्य नहीं कराया जा सकता है। न ही कहीं पर उनका प्रदर्शन किया जा सकता है।वकीलों का कहना है कि रामदेव ने हाथी पर योग का प्रदर्शन कर समाज में पशु क्रूरता को बढ़ावा देने का संदेश दिया है। अधिवक्ताओं के मुताबिक इस पर योग गुरु के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सकता है और उन्हें सजा भी हो सकती है।

बता दें कि बीते दिनों मथुरा के रमन रेवती आश्रम में बाबा रामदेव ने हाथी पर बैठकर योगासन किए। रामदेव ने आश्रम में अनुलोम-विलोम व अन्य योगासन बताए थे। इसी दौरान वह हाथी से फिसलकर गिर गए थे। हालांकि उन्हें चोट नहीं आई थी लेकिन उनका 22 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था।