जयपुर : मुख्य सचेतक महेश जोशी का कटा चालान, शादी में खिंचवाई बिना मास्क के फोटो

कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए तभी संक्रमण पर रोक लग पाएगी। लेकिन उससे ज्यादा जरूरी हैं कि जिम्मेदार लोग इन नियमों का पालन करें तभी तो जनता उनका अनुसरण करेगी। एक मामले में नगर निगम हैरिटेज की टीम ने मुख्य सचेतक महेश जोशी का चालान काटा हैं जो कि एक शादी में शामिल हुए थे और बिना मास्क के फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दिए। इन्हीं के साथ उस शादी में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह और जयपुर शहर कांग्रेस के महामंत्री और पार्षद मनोज मुद्गल भी बिना मास्क के मौजूद दिखाई दिए। कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन हुआ तो शहर ही नहीं पूरे प्रदेश में इसकी चर्चाएं शुरू हो गई। किरकिरी होते देख मुख्य सचेतक ने अपनी गलती मान ली। उन्होंने नगर निगम हैरिटेज की टीम से खुद का 500 रुपये का चालान कटवाया है, पर परिवहन मंत्री, जयपुर शहर कांग्रेस के महामंत्री और पार्षद खामोश हैं।

दरअसल ये शादी पार्षद मुद्गल के पुत्र की थी। इसमें मुख्य सचेतक और परिवहन मंत्री दोनों शामिल हुए, लेकिन दोनों ने आशीर्वाद देते समय हुए फोटो सेशन के दौरान मास्क नहीं पहन रखा था। इस मामले में जब मीडिया में समाचार प्रकाशित हुए उसके बाद मुख्य सचेतक जोशी ने आज एक पत्र जारी करते हुए खुद की गलती को स्वीकार किया। शादी समारोह में शामिल हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास इस मामले में अब भी खामोश हैं। खाचरिवास खुद भी इस शादी में वर-वधू को आशीर्वाद देने स्टेज पर पहुंचे, जहां उन्होंने न तो मुंह पर मास्क लगाया था और न सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन हुआ था। यही नहीं, समारोह के आयोजक और पार्षद मनोज मुद्गल ने खुद भी मास्क नहीं पहन रखा था। इन दोनों पर नगर निगम की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। न ही इन जनप्रतिनिधियों ने गलती मानी है।