चंडीगढ़ : व्यापारी को किया टायर पंचर का इशारा, गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार ले उड़े बैग और ब्रीफकेस

बदमाश अपराध करने के कई अनोखे तरीके आजमाते हैं। इसका एक नया तरीका सामने आया चंडीगढ़ में जहां बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी में सवार व्यापारी को टायर पंचर का इशारा किया और जब व्यापारी गाड़ी से उतरा तो बदमाश बैग और ब्रीफकेस ले उड़े। बैग में लैपटाप और ब्रीफकेस में नकदी समेत कागजात थे। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की धाराओं में मामला दर्जकर तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में राजिंदर पाल बंसल ने बताया कि वह सेक्टर-21/डी के मकान नंबर (3019) में रहते हैं। उनकी सेक्टर-29 स्थित लोहा बाजार में दुकान है। बीते सोमवार रात करीब आठ बजे दुकान से अपनी कार में वापस घर लौट रहे थे। सेक्टर-29/30 लाइट प्वाइंट के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो युवकों ने कार का टायर पंचर होने का इशारा किया।

कार से नीचे उतरकर देखा तो टायर का पहिया काफी दबा हुआ था। इसके बाद फोन कर मौके पर ड्राइवर को बुलाया। टायर बदलने के दौरान देखा तो कार से बैग और ब्रीफकेस गायब था। बैग में लैपटॉप, ब्रीफकेस में नकदी समेत जरूरी कागजात गायब थे। शोर-शराबे के बाद आसपास के लोग जमा हो गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। शिकायत के आधार पर औद्योगिक थाना क्षेत्र में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं पुलिस अब घटनास्थल और आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। ताकि आरोपियों का सुराग लग सके।

बता दें कि बीते सोमवार सुबह भी सेक्टर-27/30 की डिवाइडिंग रोड पर एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां पंचकूला के सेक्टर-15 निवासी मर्सिडीज सवार ने बाइक सवार दो युवकों पर तेल लीकेज का झांसा देकर लैपटॉप चोरी करने का शक जताया था। हालांकि बाद में बैग मनीमाजरा से मिल गया था।