संसद की सुरक्षा में चूक, आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी में दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली पुलिस इस मामले में आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की टेस्ट की इजाजत मांगी गई है। इस मामले में 2 जनवरी को कोर्ट सुनवाई करेगा। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए हम तैयार हैं। इस मामले में एक अर्जी दाखिल की गई है। कोर्ट ने कहा है कि लीगल रिमांड काउंसिल से आरोपियों की बात करना जरूरी है, वह अभी कोर्ट में उपलब्ध नहीं है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर आरोपी अपने परिवार के किसी सदस्य से बात करना चाहते हैं, तो उसके लिए उचित अर्जी दाखिल करें।

ज्ञातव्य है कि बीती 13 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए थे। वहीं दो अन्य लोग संसद परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। एक अन्य आरोपी को घटना के बाद गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों ने संसद परिसर में पीले रंग का धुंआ भी कर दिया था।