नई दिल्ली। लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक पर स्पीकर ओम बिरला ने बड़ा बयान दिया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह घटना सदन के Zero Hour के दौरान हुई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह केवल धुआं था और उसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।
ओम बिरला ने कहा, “धुएं में कोई खतरनाक चीज नहीं थी। सदन चलता रहेगा। पूरी जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी। संसद की सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर बात होगी। दोनों लोगों का सारा सामान जब्त हुआ है। दिल्ली पुलिस को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं।” जब यह सब हुआ तो सुरक्षा अधिकारी कहां थे?
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर से कहा, “आज ही हमने अपने उन बहादुर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की, जिन्होंने संसद हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी और आज ही सदन के अंदर हमला हुआ। क्या यह साबित करता है कि उच्च स्तर की सुरक्षा बनाए रखने में हम विफल रहे? सभी सांसदों ने निडर होकर दो लोगों को पकड़ लिया लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि जब यह सब हुआ तो सुरक्षा अधिकारी कहां थे?”