लग्‍जरी कार की तरह Lamborghini ने लांच किया लग्‍जरी Alpha One स्‍मार्टफोन, कीमत 1.57 लाख रुपए

अगर आप महंगे स्‍मार्टफोन के शौक़ीन है तो यह स्‍मार्टफोन आपके लिए परफेक्ट है, लग्‍जरी कार बनाने वाली कंपनी Lamborghini ने एक स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी ने अपना नया फोन टोनिनो Lamborghini ब्रांड के तहत Alpha One नाम से पेश किए हैं। यह एंड्रॉयड आधारित स्‍मार्टफोन है। कीमत की बात करें तो Lamborghini की कारों की तरह इसकी कीमत भी आम एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन के मुकाबले कहीं ज्‍यादा है। Lamborghini ने इसे 2,450 डॉलर (करीब 1.57 लाख रुपए) कीमत के साथ बाजार में उतारा है।

किम्मत के बारें में जानकर आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्या है इस स्मार्टफोन में जो इसकी किम्मत इतनी ज्यादा है, तो इसका जवाब है :

Alpha One स्मार्टफोन में इटालियन हैंडमेड लेदर बैक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें लिक्विड alloy प्रोटेक्शन भी दिया गया है, ताकि फोन पर स्क्रैचेस और डेंट नहीं पड़े। इस पर कंपनी का रेजिंग बुल वाला लोगो भी है। वहीं, लक्जरी स्मार्टफोन में उतने स्पेसिफिकेशन नहीं होते है। इस फोन को फिलहाल यूके और यूएई के बाजारों में उपलब्‍ध कराया गया है।

Lamborghini Alpha One स्पेसिफिकेशन और फीचर

अब बात करें इसके स्‍पेसिफिकेशंस की, तो यह एक औसत दर्जे के स्‍मार्टफोन की तरह ही है। अल्‍फा वन में 5.5 इंच का डब्ल्यूक्यूएचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इसमें स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि लगभग 2 साल पहले स्‍मार्टफोन में मिलता था। हालांकि इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्‍ट वर्जन नॉगेट दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। यूजर के पास इस मैमोरी को 128 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है।

स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह इसके बैक पैनल पर है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3250 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्विकचार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। अल्फा-वन में आगे की तरफ में दो स्पीकर दिए गए हैं जो डॉल्बी एटमस डिजिटल सराउंड तकनीक से लैस हैं। स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह 4 के वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता के साथ आता है। सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।