मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव और अखिलेश यादव की चाय पर चर्चा, तस्वीरें

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जमानत पर जेल से बाहर हैं। वे दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर रुके हुए हैं। पिछले दिनों उन्होंने NCP चीफ शरद पवार से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा भी कई नेताओं से वे लगातार मिल रहे हैं। वहीं, इस बीच सोमवार को दिल्ली में लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने एक-दूसरे से मुलाकात की। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। दोनों के बीच उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर मंथन हुआ। लालू और अखिलेश ने मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया में शेयर की हैं।

लालू बोले- देश को समाजवाद की जरूरत

मुलाकात के बाद लालू ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। खेत-खलिहान, गैर बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों और बेरोजगारों के लिए हमारी साझी चिंताएं और लड़ाई है। आज देश को पूंजीवाद और साम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोक समता एवं समाजवाद की आवश्यकता है।'

इस बैठक के बाद राजनितिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि आने वाले UP चुनाव में लालू समाजवादी पार्टी को समर्थन दे सकते हैं। NCP पहले ही सपा को समर्थन दे चुकी है। ममता बनर्जी भी समाजवादी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर सकती हैं।