राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए आज पटना से मुम्बई जाएंगे। इससे पहले सोमवार की देर शाम पटना स्थित IGIMS अस्पताल के डॉक्टरों ने लालू की जांच रिपोर्ट सौंपी थी।
दरहसल, दो दिन पहले चक्कर आने के बाद लालू यादव को IGIMS में भर्ती कराया गया था, जहां उनका चेकअप किया गया था। इसके बाद आईजीआईएमएस प्रशासन ने लालू के आवास पर रिपोर्ट भेजी है। डॉक्टरों ने लालू को फिसचुला की बीमारी बताई है। साथ ही, किडनी में इंफेक्शन और शुगर लेवल भी अधिक है। अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक लालू शाम की फ्लाइट से मुंबई रवाना होंगे।
गौरतलब है सजायाफ्ता लालू यादव इन दिनों मेडिकल लीव पर जेल से बाहर हैं। कोर्ट ने उनके स्वास्थ्य के मद्दनेजर इलाज कराने के लिए 6 हफ्ते के प्रोविजिनल बेल दिया है। लालू प्रसाद के फैमिली डॉक्टर एक सिन्हा ने बताया कि फिलहाल लालू प्रसाद की स्थिति सामान्य है।
डॉक्टर ए के सिन्हा के मुताबिक लालू प्रसाद इलाज के लिए मुंबई एशियन हॉर्ट हॉस्पिटल जाएंगे। इसके बाद मुंबई से वो बेंगलूरु जाएंगे, जहां किडनी की बीमारी का इलाज कराएंगे।
लालू-राबड़ी से की पूछताछ
राजद प्रमुख लालू प्रसाद और पूर्व मंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर अचानक सीबीआई की टीम पहुचीं। यहां पर लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की गई। हालांकि यह पूछताछ किस वजह से हुई है इसका अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने 20 मिनट तक लालू-राबड़ी से पूछताछ की और थोड़ी देर बाद वापस हो गए। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे टेंडर घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।