अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख (22 जनवरी) काफी नजदीक आ चुकी है। इस बीच राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता पूर्व व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी से उद्घाटन समारोह में ना पहुंचने की अपील की है। उनके स्वास्थ्य और उम्र के कारण अगले महीने होने वाले समारोह में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया गया है।
एजेंसी के मुताबिक राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों के चलते उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। दोनों बुजुर्ग हैं। आडवाणी अब 96 साल के हैं और जोशी अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे। इसलिए उनकी उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार भी कर लिया है।
प्रेस कांफ्रेंस कर चंपत राय ने दी जानकारी
सोमवार (18 दिसंबर) को प्रेस कांफ्रेंस कर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर को लेकर कई जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि आडवाणीजी का होना अनिवार्य है, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए हम कहेंगे कि वे कृपया ना आएं।
लालकृष्ण आडवाणी को लेकर बात करने के बाद चंपत राय ने मुरली मनोहर जोशी को लेकर कहा कि डॉ. मुरली मनोहर जोशी से मेरी स्वयं बात हुई है। मैं उनसे फोन पर यही कहता रहा कि आप मत आइए और वो जिद करते रहे कि मैं आऊंगा। मैं बार-बार निवेदन करता रहा कि गुरुजी मत आइये। आपकी उम्र और सर्दी... आपने अभी घुटने भी बदलवाए हैं।
उन्होंने कहा, ‘तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी और प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी जो 22 जनवरी तक चलेगी।’ उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ठीक 11 बजे रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे। फिर साढ़े 11 बजे तक भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचेंगे। बता दें कि 22 जनवरी को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान के रूप में शामिल होने वाले हैं। ऐसे में सारी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है।
PM मोदी के अलावा मौजूद रहेंगे ये अतिथिचंपत राय ने आगे कहा कि उद्घाटन के अगले ही दिन यानी 23 जनवरी से ही जनता को भगवान राम के दर्शन की अनुमति दे दी जाएगी। मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी, सर संघचालक मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल और सभी ट्रस्टी राम मंदिर के प्रांगण में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा राय ने बताया कि काशी विश्वनाथ, वैष्णोदेवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों, धार्मिक और संवैधानिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी, योग गुरु बाबा रामदेव, अभिनेता रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो के निदेशक नीलेश देसाई और कई अन्य जानी-मानी हस्तियां भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद रहेंगी।
तीन जगह पर रहेगी रुकने की व्यवस्थाचंपत राय के मुताबिक, अयोध्या के कारसेवकपुरम में 1000 लोगों के लिए रैनबसेरा टाइप रुकने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा 850 लोगों के रुकने की व्यवस्था टिन कंपार्टमेंट में होगी। धर्मशाला और दूसरे स्थानों पर 600 कमरे मिल गए हैं। उम्मीद है कि यह संख्या 1000 कमरे की हो जाएगी।