सीकर। सीकर के दादिया थानान्तर्गत एक व्यक्ति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि उसे एक युवती व उसके पिता द्वारा रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। अब उसके बेटे ने युवती और युवती के पिता के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवा दिया है।
सीकर के दादिया थाना इलाके के रहने वाले 23 वर्षीय युवक ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया है कि एक बाप-बेटी उसके पिता को पिछले कई दिनों से पैसे देने के लिए लगातार परेशान कर रहे थे। बाप और बेटी ने मिलकर पीड़ित युवक के पिता से लाखों रुपए, एक प्लॉट और एक स्कूटी रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर ऐंठ लिया। इन सबको लेकर युवक का पिता पिछले लंबे समय से मानसिक तनाव में था।
17 अगस्त को युवक के पिता ने रात करीब 11 बजे फोन करके कहा कि वह जोहड़े में हैं। धमकी देने वाले बाप-बेटी से परेशान होकर जहर (सेल्फोस की गोलियां) खा लिया है। जब युवक अपने परिवार के साथ जोहड़े में पहुंचा तो उसके पिता की हालत ज्यादा गंभीर थी। जिन्हें सीकर के एसके अस्पताल से एसएमएस अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां 18 अगस्त को उसके पिता की मौत हो गई।
फिलहाल युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। एसएचओ मुकेश कुमार का कहना है कि युवती और उसके पिता के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।