उदयपुर में कहर बरपा रहा कोरोना, आज सामने आए इतिहास के सबसे अधिक मामले

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। लेकसिटी उदयपुर में इसके चलते पर्यटन में भी कमी आ गई हैं। आज शहर में कोरोना इतिहास के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। गुरुवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 497 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके बाद उदयपुर में प्रतिदिन संक्रमित मरीजों का औसत भी बढ़कर 250 के आंकड़े पर आ गया है, जो अब तक का सबसे अधिक है। उदयपुर में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के बाद अब जिला प्रशासन द्वारा और अधिक सख्ती लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

उदयपुर में अप्रैल महीना शुरू होते ही कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है। 1 अप्रैल को उदयपुर में 123 संक्रमित सामने आए थे, जो बढ़कर 2 अप्रैल को 136, 3 अप्रैल को 128, 4 अप्रैल को 137, 5 अप्रैल को 198, 6 अप्रैल को 367, 7 अप्रैल को 410 और अब यह आंकड़ा बढ़कर 8 अप्रैल को 497 पर पहुंच गया है। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हजार 288 पर पहुंच गई है। वही उदयपुर में कोरोना से अब तक 140 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी की सिफारिश पर उदयपुर कलेक्टर ने सरकार से उदयपुर में लगातार बढ़ते संक्रमण में आम जनता को दी जाने वाली रियायत में कटौती करने की अनुमति मांगी है। जिसको लेकर अब सरकार के आदेश के बाद उदयपुर में कोरोना गाइडलाइन और अधिक सख्त की जाएंगी।