अलवर : मुख्यमंत्री गहलोत के बाद अब संक्रमित हुए श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली, पत्नी व बेटी भी पॉजिटिव

कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा हैं और संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज प्रदेश में कोरोना के 17,155 मामले सामने आए हैं। सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी पत्नी पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। इसी के साथ ही अब श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली, उनकी पत्नी गीता जूली व उनकी बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं। शुक्रवार को उन्हें कोरोना होने की पुष्टि हुई है। अब श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली भी डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में रहकर ही कार्य करेंगे।

कोरोना संक्रमण की चपेट में सब आने लगे हैं। मुख्यमंत्री के बाद कई मंत्री, विधायक व उनके परिवार के लोग भी संक्रमित हो गए हैं। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी संक्रमित हो रहे हैं। डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ भी काफी संख्या में पॉजिटिव हो चुके हैं। 3 मई तक लॉकडाउन है। प्रदेश में लगातार कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं। इसे देखते हुए सरकार 3 मई के बाद और अधिक सख्ती कर सकती है। फिलहाल सरकार की सख्ती का असर बढ़ते संक्रमण पर नहीं दिख रहा है। केस लगातार बढ़ रहे हैं।

राजस्थान : 1 मई से इन 11 जिलों मे 18 वर्ष से ऊपर वालों का होगा वैक्सीनेशन

प्रदेश में 1 मई से 18 से 45 वर्ष की उम्र वालों को भी वैक्सीनेशन की बात कही जा रही थी लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते इस पर संशय बना हुआ था। इसमें चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा द्वारा 35 से 45 एज ग्रुप के लोगों का वैक्सीनेशन 9 जिलों में कराने की बात कही थी। लेकिन अब ये वैक्सीनेशन पूरे राज्य के 33 जिलों में न होकर ज्यादा संक्रमण वाले सिर्फ 11 जिलों में ही करवाया जाएगा। यानी सरकार ने 4 घंटे बाद ही अपना फैसला बदल लिया। राजस्थान में एक मई से जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, सीकर, अजमेर, धौलपुर और पाली जिले में वैक्सीनेशन होगा। ऐसे में इन जिलों में शनिवार से 18 से 45 साल के लोगों को टीके लगने शुरू हो जाएंगे।