पाली : वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना संक्रमित होने का दूसरा मामला, 12वें दिन हुई बुखार

वैक्सीन लगने के कुछ दिन बाद साेमवार काे काेराेना पाॅजिटिव आने का एक और मामला सामने आया है। 9 दिन में वैक्सीनेशन के बाद हेल्थ वर्कर के पाॅजिटिव आने का यह दूसरा मामला है। संक्रमित हेल्थ वर्कर (25) वर्षीय विजय (बदला हुआ नाम) राजकीय मेडिकल काॅलेज की माइक्राे बायलाॅजी लैब में लैब टैक्नीशियन पद पर कार्यरत है।

जिसने वैक्सीनेशन के दूसरे दिन 17 जनवरी काे मेडिकल काॅलेज में टीका लगवाया था। टीका लगवाने के बाद 11 दिन तक ताे सब कुछ ठीक चला। इसके बाद 28 जनवरी काे लैब टैक्नीशियन काे बुखार आने लगा। तेज जुकाम के साथ आंखें भी लाल हाेने लगी। आखिरकार तीसरे दिन बांगड़ अस्पताल में जाकर सैंपलिंग करवाई। रविवार शाम काे उसकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई।

जिले में वैक्सीनेशन के बाद पाॅजिटिव आने का यह पहला मामला नहीं है। ठीक 9 दिन पहले ऐसा ही एक और मामला सामने आ चुका है। इनमें बांगड़ अस्पताल का मेल नर्स सेकंड वैक्सीन लगने के 8वें दिन पाॅजिटिव आया था। उसे भी तेज बुखार के साथ जुकाम और आंखें लाल रहने की शिकायत हुई थी। तब सैंपलिंग करवाई थी। इसमें काेराेना की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई थी।