हिमाचल प्रदेश : नाकाबंदी के दौरान 34 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया सरकारी स्कूल का लैब असिस्टेंट

कई बार पुलिस अपराधी के हावभाव देख उसकी पहचान कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला हिमाचल प्रदेश में नाकाबंदी के दौरान जहां गांव में सरकारी स्कूल के लैब असिस्टेंट के पास से पुलिस को 34 ग्राम चरस मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। गलोड़ पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि नाके के दौरान व्यक्ति से चरस की खेप बरामद की गई। आरोपी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में लैब असिस्टेंट हैं।

आरोपी बाइक पर सवार था। गलोड़ पुलिस ने नाके के दौरान बाइक को रोका। पुलिस को देखकर शख्स घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो 34 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी सरकारी स्कूल में लैब असिस्टेंट है। हाल ही में गलू के पास पुलिस ने चिट्टे की खेप भी बरामद की थी।