तुर्की : आतंकवादी संगठन PKK पर लगा अगवा किए गए 13 नागरिकों की हत्या का आरोप

उत्तरी इराक में आतंकवादी संगठन घोषित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) पर अगवा किए गए 13 नागरिकों की हत्या के आरोप लगे हैं। जबकि पीकेके ने तुर्की के हवाई हमले को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। अमेरिका ने इन हत्याओं की निंदा की है। जबकि पीकेके ने कहा है कि पीड़ितों की जान उत्तरी इराक में तुर्की की सेना द्वारा पीकेके के खिलाफ हवाई ऑपरेशन के दौरान चली गई।

तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने कहा कि तुर्की के सैनिकों ने उत्तरी इराक के गारा इलाके में एक गुफा में जाने पर 13 शव बरामद किए हैं। ये सभी यहां बंधक बनाए गए थे जिनमें से 12 को सिर में जबकि एक को कंधे पर गोली मारी गई। शवों को तुर्की के माल्तया प्रांत भेजा गया है। माल्तया के गवर्नर आयदीन बरुस ने कहा कि 2015 से 2016 के बीच अपहरण करने वालों में छह सैनिक और दो पुलिस अधिकारी शामिल थे।

बता दें कि तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने पीकेके को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। 1980 के दशक में तुर्की और पीकेके के बीच संघर्ष में 40,000 से अधिक लोग मारे गए थे।