जाने आखिर कौन है कर्नाटक के किंग बनने जा रहे कुमारस्वामी

जनता दल (सेक्यूलर) के एचडी कुमारस्वामी बड़े नाटकीय ढंग से कर्नाटक की सियासत में किंग बनकर उभरे हैं। कर्नाटक विधानसभा में शक्तिपरीक्षण के दौरान बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा के बाद अब उनका मुख्यमंत्री बनना तय है। शनिवार शाम को कुमारस्वामी ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद कुमारस्वामी ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है। गठबंधन ने एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। कुमारस्वामी को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया गया है। वह बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आइए जानते हैं कौन हैं कुमारस्वामी :

- एचडी कुमारस्वामी का जन्म 16 दिसंबर 1959 को हुआ और वह पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं।

- साल 2006-2007 के बीच वह कर्नाटक के 18वें मुख्यमंत्री बने।

- कुमारस्वामी को फिल्मों से बेहद लगाव है और वह फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं।

- लोगों के बीच कुमारस्वामी 'कुमारन्ना' के नाम से भी जाने जाते हैं, उन्होंने बेंगलुरु नेशनल कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की है।

- वह जनता दल (सेक्यूलर) के प्रमुख भी हैं और रामानगर से तीन बार विधायक रह चुके हैं। - इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वह राज्य के सबसे अमीर उम्‍मीदवार थे।

-कुमारस्‍वामी के पास 43 करोड़ 91 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति है, वहीं उनकी पत्‍नी अनीता कुमारस्‍वामी के पास 124 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

- कुमारस्‍वामी ने इस बार दो विधानसभा सीट रामानगर और चन्नपत्ना से चुनाव लड़ा था।

- साल 2004 में कांग्रेस के साथ सरकार बना चुकी जेडी(एस) ने साल 2006 में कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी से हाथ मिलाया था।

- राज्य का सीएम बनने की चाहत में उन्होंने बीजेपी के साथ 20-20 महीने के सीएम पद का करार किया था।

- इस समझौते के बल पर वह सीएम की कुर्सी तक तो पहुंचे मगर एक साल से ज्यादा टिक नहीं पाए।

- 2007 में बीजेपी से मतभेद की वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया।