महाराष्ट्र में BJP सरकार बनने के बाद कुमार विश्वास का संजय राउत पर तंज, कहा - शेर-ओ-शायरी सिर्फ़ हम...

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बड़ा उलटफेर हो गया। सत्ता के इंतजार में बैठी शिवसेना के हाथ कुछ नहीं लगा और बीजेपी ने बाजी मार ली। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने दोबारा सीएम पद की शपथ ली है। वहीं, एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। सुबह करीब आठ बजे राजभवन में राज्यपाल बी।एस। कोश्यारी ने दोनों नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

आपको बता दें कि कल तक महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही जा रही थी। तीनों दल उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने पर सहमत भी हो गए थे और चर्चा थी कि आज औपचारिक तौर पर वे राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करते, लेकिन इसी बीच फडणवीस दोबारा सीएम बन गए।

महाराष्ट्र के ताजा घटनाक्रम पर सोशल मीडिया पर लोग तेजी से रियेक्ट कर रहे है। इसी क्रम में डॉ। कुमार विश्वास (Dr Kumar Vishvas) ने भी ट्वीट कर इशारों-इशारों में शिवसेना नेता संजय राउत पर तंज कसा, जो पिछले कुछ दिनों से राज्य के सियासी हालात को शेरो-शायरी के जरिये बयान कर रहे थे। कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने ट्वीट किया, 'यानि अब शेर-ओ-शायरी सिर्फ़ हम लोग के लिए बख्श दी जाएगी? या पूरे पांच साल दर्द और बदले के शेर सुनने पड़ेंगे? कुमार विश्वास ने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'इसे कहते हैं पवार स्ट्रोक कहते हैं...शरद साहेब- द रियल पॉलिटिशियन।'

वही बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने भी अपना पक्ष सोशल मीडिया पर रखा है। जावेद ने ट्विट करते हुए एक सवाल पूछा। उन्होंने लिखा मैं चुनाव के बाद अपना वोट बदलना चाहता हूं, क्या मैं ऐसा कर सकता हूं? जावेद ने कहा यदि ऐसा नहीं तो नेता चुनाव के बाद अपनी पार्टी कैसे बदल सकते हैं? जावेद जाफरी की इस पोस्ट पर लोगों ने सैकड़ों कमेंट्स किए हैं। कई लोग जावेद की बात से सहमत नजर आ रहे है। एक यूजर ने लिखा, बहुत सही कहा सर। आप एक दम सटीक बिंदु रखते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा 'आपकी बात सही है लेकिन लोगों के पास अक्ल नहीं है इस बात को समझने के लिए। इसलिए इतने अच्छे ट्वीट पर भी कोई संज्ञान नहीं लिया जाएगा।'

वही इस पूरे घटनाक्रम पर एनसीपी पमुख शरद पवार का कहना है कि अजित पवार के साथ 11 विधायक गए थे। इसमें दो विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हैं। खैर हमारे पास नंबर है और सरकार तो हम ही बनाएंगे। रहा सवाल अजित पवार पर एक्शन का तो वो पार्टी की अनुशासनात्मक कमेटी लेगी। शरद पवार ने दावा किया देवेंद्र फडणवीस बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। हम सब एकजुट हैं। अजित पवार के पास जो चिट्ठी थी उसमें सभी 54 विधायक हस्ताक्षर थे। शरद पवार ने कहा कि आज शाम की बैठक में आगे का फैसला तय होगा। हम जो निर्णय लेंगे, वो शिवसेना की सहमति के बिना नहीं लेंगे। मुझे कोई चिंता नहीं है पहले भी मेरे साथ ऐसा हो चुका है। हमें राज्यपाल ने 30 नवंबर तक का वक्त दिया है। हमारे पास नंबर है और हम ही सरकार बनाएंगे।