हिमाचल : बस की तलाशी के दौरान चरस के साथ पकडे गए महाराष्ट्र के दो युवक

प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस सतर्कता बरत रही हैं और लगातार तलाशी ली जा रही हैं। कुल्लू पुलिस ने बीती रात सफलता हासिल की जिसमें उन्होनें महाराष्ट्र के दो युवकों से 1.816 किलो चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को भुंतर पुलिस की टीम बजौरा चेक पोस्ट पर नाके पर थी। इस दौरान उन्होंने मनाली से दिल्ली जा रही बस को तलाशी के लिए रोका।

तलाशी के दौरान बस में सफर कर रहे 29 वर्षीय अंकित अशोक निसार पुत्र अशोक, निवासी देवी नगर ईस्ट मुंबई, महाराष्ट्र सिटी और 24 वर्षीय मिहिर ओझा पुत्र लाभशंकर निवासी मुंबई महाराष्ट्र सिटी के कब्जे से 1.816 किलो चरस बरामद की। दोनों चरस की इस खेप को जिले से बाहर लेकर जाने की तैयारी में थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।