कोटा: जेके लोन अस्पताल में अब तक 105 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री के लिए बिछाए गए कारपेट, मीडिया की नजर पड़ते ही हटाए

राजस्थान के कोटा में मासूम बच्चों की मौत का आंकड़ा 105 पहुंच गया है। साल के पहले दिन 1 जनवरी को 3 बच्चों ने दम तोड़ा, जबकि गुरुवार 2 जनवरी को 1 बच्चे की मौत हुई। कोटा के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा भी आज कोटा पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने से पहले अस्पताल प्रशासन मंत्री की आगवानी में कारपेट भी बिछा दिया। जैसे ही मीडिया की नजर पड़ी आनन-फानने में कारपेट को हटाया गया। कारपेट बिछाने को लेकर मरीजों के परिजनों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मंत्री को सबकुछ ठीक दिखाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री को सबकुछ अच्छा दिखाने के लिए प्रशासन ने रातों-रात अस्पताल का कायाकल्प शुरू कर दिया। सभी वार्ड में सफाई और पुताई करवाई जा रही है। बेड पर नई चादरें बिछा दी गईं हैं। यहां तक कि सुबह 8 बजे ही सभी डॉक्टर अपने-अपने ऑफिस पहुंच गए।

स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के हॉस्पिटल पहुंचने के पहले वार्डों का रंग रोगन करवाया जा रहा है। हॉस्पिटल में साफ सफाई का काम जोरों पर है। डिलीवरी के फौरन बाद महिलाओं को रखने वाले वार्ड में बल्ब लगाया गया है। पहले इस वॉर्ड में बल्ब नहीं लगा हुआ था। पहले जच्चा को बिना गद्दे जमीन पर लिटाया जा रहा था जो कि आज सुबह से सभी को बेड पर शिफ्ट कर दिया गया है। मंत्री के दौरे से पहले खिड़की की जालियों पर पर्दे लगाए गए हैं।

वही शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के जेके लॉन अस्पताल के दौरे को देखते हुए उनका विरोध करने के लिए वहां भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंच गए। हालात को देखते हुए वहां भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। वहां पुलिस ने विरोध की स्थिति को देखते हुए बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि उन्होंने इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात की है। उनके मुताबिक, केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को बच्चों के इलाज में हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ की एक टीम को भी राजस्थान के लिए रवाना किया गया है, ताकि वहां बच्चों की मौत रोकी जा सके।