कोटा के लिए अच्छी खबर, मिली 11 हजार डोज कोवीशील्ड की सौगात, जानें कहां-कहां लगेगी वैक्सीन

कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीन बहुत बड़ा हथियार हैं। हांलाकि वैक्सीन की कमी की वजह से इस अभियान में थोड़ी देरी हो रही हैं। लेकिन आज कोटा शहर को 11 हजार डोज कोवीशील्ड की सौगात मिली हैं जिसके चलते कल शनिवार को 43 साइट पर टीकाकरण होगा। इनमें से 32 साइट पर 45+ वालों के वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि राज्य स्तर से कोविशील्ड वैैक्सीन की 11 हजार डोज प्राप्त हुई है। शुक्रवार को जिले में 33 साइट पर सेशन आयोजित हुए। इनमें 4767 को पहली डोज लगाई गई। जबकि 63 को दूसरी डोज लगाई गई। जिले में अब तक आयोजित 6891 सेशन में निर्धारित श्रेणियों के 3 लाख 87 हजार 852 को वैक्सीन की पहली और 73759 को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।

यहां 45 प्लस वालों को लगाई जाएगी वैक्सीन

रेलवे सेकण्डरी स्कूल स्टेडियम के पास, शहर में राजकीय पीजी नर्सिंग कॉलेज, न्यू मेडिकल कॉलेज एसएसबी, जिला अस्पताल रामपुरा, यूसीएचसी दादाबाड़ी, विज्ञान नगर, सीएचसी भीमगंजमण्डी, यूपीएचसी तलवंडी, कुन्हाड़ी, आईएमए हॉल, यूपीएचसी बोरखेड़ा, गोविन्द नगर, शोपिंग सेंटर, कालातलाब, टिप्टा, भदाना, छावनी, महावीर नगर, भितरिया कुण्ड शिवपुरा, डिस्पेसंरी आरएससी, डिस्पेंसरी पुलिस लाईन, थर्मल ईएसआई डिस्पेंसरी, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी- रामगंजमण्डी, मोड़क, चेचट, कैथून, मण्डाना, सुल्तानपुर, सांगोद, इटावा और पीएचसी दीगोद शामिल है।

18 से 44 आयु वर्ग वालों को यहां लगाई जाएगी वैक्सीन

न्यू मेडिकल कॉलेज एसएसबी, जिला अस्पताल रामपुरा, यूसीएचसी दादाबाड़ी, विज्ञान नगर, सीएचसी भीमगंजमण्डी, यूपीएचसी तलवंडी, कुन्हाड़ी, रंगबाड़ी, महावीर नगर, सीएचसी सांगोद व इटावा शामिल हैं।