सिर पर पल्लू, मांग में सिंदूर, नुसरत जहां ने CM ममता के साथ की जगन्नाथ मंदिर में आरती

एक्ट्रेस से तृणमूल कांग्रेस की सांसद बनी नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने आज तमाम आलोचनाओं के बीच कोलकाता में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हुईं। नुसरत जहां मंदिर में पीले और लाल रंग की साड़ी और मांग में सिंदूर लगाकर पहुंची थीं। यहां उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में मंगल आरती भी की। इस रथ यात्रा में नुसरत के पति निखिल जैन भी शामिल हुए। रथ यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं। इस दौरान नुसरत जहां ने ममता के साथ भगवान का रथ भी खींचा। बता दे, बसीरहाट से सांसद नुसरत 25 जून को पहली बार संसद में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां और साड़ी में पहनकर संसद पहुंचीं थी। नुसरत ने हाल ही में कोलकाता के एक उद्योगपति से शादी की थी, जिसके बाद संसद में शपथ के दौरान मंगलसूत्र पहने और सिंदूर लगाए पहुंचने पर वह सुर्खियों में आ गई थीं।

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए नुसरत जहां (Nusrat Jahan) को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। पूजा करने के बाद नुसरत जहां ने कहा, 'मैं जन्म से मुसलमान थी और अब भी मुसलमान हूं। ये आस्था का मुद्दा है। इसे धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।' बता दें कि सरत के मांग में सिंदूर लगाने को लेकर नुसरत जहां के खिलाफ फतवा भी जारी किया गया था, मगर उन्होंने इस बात का भी उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, 'किसी को इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि वह क्या पहनती हैं क्योंकि 'धर्म कपड़ों से परे होता है।'

नुसरत जहां आज (4 जुलाई) को रिस्पेशन पार्टी थ्रो करेंगी। कोलकाता के आईटीसी रॉयल होटल में नुसरत जहां का ग्रैंड र‍िसेप्शन होने जा रहा है। इस र‍िसेप्शन में डेकोरेशन से लेकर खाने तक हर छोटी-बड़ी चीज का खास ख्याल रखा गया है।