IPL 2020 : कोलकाता के इन 5 खिलाड़ियों की बदौलत राजस्थान हुई टूर्नामेंट से बाहर

बीते दिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुए मैच में राजस्थान को 60 रन से बड़ी हार मिली और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। दोनों टीम के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था। लेकिन कोलकाता के आलराउंडर प्रदर्शन के चलते पहले बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाजों ने इस मैच को एकतरफा बना दिया। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कोलकाता के उन 5 खिलाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं जिनकी बदौलत राजस्थान को बड़ी हार मिली और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

इयोन मोर्गन

केकेआर के कप्तान मोर्गन ने अहम मुकाबले में कप्तानी पारी खेली। उन्होंने नाबाद रहते हुए टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए। मोर्गन ने मात्र 35 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और छह छक्के लगाए।

पैट कमिंस

टीम के मुख्य तेज गेंदबाज कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने राजस्थान को एक के बाद एक शुरुआती झटके दिए। कमिंस ने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया। उन्होंने उथप्पा, स्टोक्स, स्मिथ और पराग का शिकार किया। बल्लेबाजी में भी उन्होंने 11 गेंदों में 15 रन जोड़े।

शिवम मावी

तेज गेंदबाज शिवम मावी ने एक बार फिर से सटीक लाइन लेंथ और रफ्तार के साथ शानदार गेंदबाजी की। मावी ने चार ओवर में मात्र 15 रन देकर संजू सैमसन और कार्तिक त्यागी का विकेट लिया।

वरुण चक्रवर्ती

स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर से गेंद से प्रभावी रहे। वरुण ने चार ओवर में 20 रन देकर जोस बटलर और राहुल तेवतिया का बड़ा विकेट अपने नाम किया।

शुभमन गिल

टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने केकेआर को तेज शुरुआत दिलाई। नीतीश राणा के जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने पारी को संभाला और 24 गेंदों में 36 रन जड़े और दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की।