कोलकाता। शहर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या से संबंधित सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट के सिलसिले में वरिष्ठ डॉक्टर कुणाल सरकार और सुवर्ण गोस्वामी सोमवार दोपहर (19 अगस्त) को कोलकाता पुलिस के सामने पेश हुए। सरकार और गोस्वामी डॉक्टरों के एक मार्च का नेतृत्व करते हुए लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय पहुंचे।
जुलूस कोलकाता के मेडिकल कॉलेज से शुरू हुआ, लेकिन पुलिस ने फियर्स लेन-बीबी गांगुली स्ट्रीट क्रॉसिंग के पास उन्हें रोक दिया और वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों डॉक्टरों को पुलिस मुख्यालय तक पहुंचाया। पुलिस ने उनसे सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट के लिए पुलिस के सामने पेश होने को कहा।
सरकार ने कहा, हम उस युवा डॉक्टर के लिए न्याय चाहते हैं और हमने कोई अपराध नहीं किया है।
प्रदर्शनकारी डॉक्टर मानस गुमटा ने कहा कि अगर न्याय की मांग को दबाने की कोशिश की गई तो चिकित्सक आंदोलन को और तेज कर देंगे। पुलिस ने सरकार और गोस्वामी पर गलत सूचना फैलाने और पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर की पहचान उजागर करने का आरोप लगाया है, जिसका अस्पताल में ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।