धमकियां मिलने के बाद 'कोलकाता बीफ फेस्टिवल' का आयोजन हुआ रद्द

कोलकाता में 23 जून को होने 'बीफ फेस्टिवल' को धमकी भरे फोन कॉल्‍स और मैसेज आने के बाद रद्द कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर फेस्टिवल के आयोजन के खिलाफ मुहिम छिड़ने और विरोध में असंख्य कॉल आने के बाद आयोजकों ने इसे रद्द करने का फैसला किया। कई लोगों का कहना है कि इस फेस्टिवल के आयोजन के पीछे राजनीतिक साजिश भी हो सकती है। सोशल मीडिया पर कई दक्षिण-पंथी पेजों के अलावा व्यक्तिगत तौर पर भी कई यूजर्स ने फेस्टिवल के आयोजकों पर इस तरह के फेस्टिवल से हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाया।

फेस्टिवल को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल

फेसबुक पर ‘हिंदुस्तान राइट विंग्स’ नाम के पेज पर लिखा गया- ‘ये सिर्फ भारत में ही हो सकता है जहां हिंदू बहुल देश में खुले में बीफ पार्टी आयोजित की जा सकती है।’

एक और पोस्ट में आयोजक का मोबाइल नंबर शेयर करने के साथ लिखा गया है- ‘हिंदू भाइयों, नोट कीजिए कोलकाता में हमारी गोमाता की हत्या के लिए आयोजन किया जा रहा है। हम सभी गोरक्षकों से अपील करते हैं कि वे गाय को बचाने के लिए इस आयोजन में एकत्र हों।’

एक और फेसबुक यूजर ने लिखा, ‘लगता है ये बेशर्म आयोजक अपना विवेक खो चुके हैं। वो थोड़े मुनाफे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे वक्त में जब सारा देश गाय को बचाना चाहता है, तुम ऐसा आयोजन कर रहे हो। लानत है तुम पर।’

इस फेस्टिवल का आयोजन करने वाली कंपनी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'हम डर है क्योंकि हमें हर तरफ से धमकियां मिल रही हैं। चीजें अब हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। इन सभी कारणों की वजह से कोलकाता बीप फेस्टिवल को रद्द किया गया है। हमारी टीम में से एक सदस्य को 300 से ज्यादा टेलीफोन कॉल मिले। इनमें से अधिकतर हमारे समर्थन में थे लेकिन इनमें से कई में सीधे-सीधे धमकी दी गई थी।'

आयोजन करने वाली कंपनी के एक सदस्य ने आईएएनएस को बताया, 'मुझे लगातार फोन आ रहे हैं जिस वजह से मुझे अपने सोशल मीडिया अकाउंट को भी निष्क्रिय करना पड़ा। मुझे राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों से कॉल आ रहे थे। घटना का राजनीति या धर्म से कोई लेना-देना नहीं था।' एक फेसबुक यूजर ने लिखा, 'मैं एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हूं ... मेरी खाने की आदत ऐसा कहती है ... मैंने कई बार पोर्क और बीफ एक साथ खाया था ...सिर्फ धर्मनिरपेक्षता बनाए रखने के लिए।'

इस फेस्टिवल का आयोजन करने वाली टीम के एक सदस्य अर्जुन कर के फेसबुक पेज पर मौजूद पर एक यूजर ने लिखा है, 'जल्‍द से जल्‍द बीफ फेस्टिवल का आयोजन कैंसल कर दो वरना इस पेज पर मौजूद हर कोई इसकी शिकायत कर देगा।' बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीफ बेचने और खाने पर कोई पाबंदी नहीं है।